chemistry-12th chapter-6 तत्वों के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं

 

chemistry-12th chapter-6 तत्वों के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं

Download App   Click

तत्वों के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएं

1.बिना बुझा चूना को जब जल में डाला जाता है तो अभिक्रिया होती है
(a)ऊष्माक्षेपी
(b)ऊष्माशोषी
(c)विस्फोटक
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते है
(a)फ्लक्स
(b) गैग
(c)स्लैग
(d)मिश्रधातु
Ans-(b)

कॉपर पायराइट का सूत्र'है
(a)CuFeS
(b)CuFeS2
(c)Cu2S
(d)Cu2FeS2
Ans-(b)

अल्युमिनियम का अयस्क है
(a)बॉक्साइट
(b)हेमाटाइट
(c) डोलोमाइट
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(a)

मैलाकाइट अयस्क है
(a) लोहा
(b)कॉपर
(c) जिंक
(d)सिल्वर
Ans-(b)

अवार्चीन आवर्त सरणी किसने बनाया
(a)डेबोनियर
(b)मोसले
(c)मेंडल
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(b)

सिल्वर युक्त अयस्क है
(a)गैलेना
(b)डोलेमाईट
(c)लिमोनाइट
(d)मैग्नेटइट
Ans-(a)

निम्नलिखित में कौन सी धातु भू पर्पटी में प्रचुरता से पायी जाती है
(a)Mg
(b)Na
(c)Al
(d)Fe
Ans-(c)

पायराइट को गर्म करके सल्फर का निष्कासन कहलाता है
(a)प्रगलन
(b)निस्तापन
(c)द्रवीकरण
(d)भर्जन
Ans-(d)

कॉपर निष्कर्षण की प्रगलन क्रिया में निर्मित धातुमल का रासायनिक संघटन है
(a)Cu2O+FeS
(b)FeSiO3
(c)SuFeS
(d)Cu2S+FeO
Ans-(b)

सल्फाइड अयस्क से के निष्कर्षण में के अपचयन से धातु का निर्माण किसके साथ होता है
(a)FeS
(b)Co
(c)Cu2S
(d)SO2
Ans-(b)

निम्नलिखित में से कार्बोनेट अयस्क है
(a) पैरोलोसाइट
(b)मेलेकाइट
(c)डायस्पोर
(d)कैसिटेरिट
Ans-(c)

किसके धातु क्रम में स्वतः अपचयन प्रक्रम का प्रयोग नहीं किया जाता है
(a)Hg
(b)Cu
(c)Pb
(d)Fe
Ans-(d)

लाइम एक रिफ्रैक्ट्री मटेरियल है
(a)क्षारीय
(b)अम्लीय
(c)उदासीन
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(a)

सिलिका एक रिफ्रैक्ट्री मटेरियल है
(a) क्षारीय
(b)अम्लीय
(c)उदासीन
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(d)

जारण निस्तापन की अपेक्षा सम्पन्न किया जाता है
(a)उच्चतर ताप पर
(b)निम्नतर ताप पर
(c)दोनों में से कोई नहीं
(d) दोनों
Ans-(a)

निम्नलिखित में से एक का आद्र विधि द्वारा निष्कर्षण किया जाता है
(a)Ag
(b)Na
(c)Al
(d)Hg
Ans-(A)

एल्युमीनियम का वैधुत अपघटन शोधन कहलाता है
(a)हाल प्रक्रम
(b)बेयर प्रक्रम
(c) हूप प्रक्रम
(d) सर्पेक प्रक्रम
Ans-(c)

निम्न कौन सा तत्व पिग आयरन में मुख्य अशुद्धि बनाता है
(a)सिलिकॉन
(b)ऑक्सीजन
(c)सल्फर
(d)ग्रैफाइट
Ans-(d)

निम्न में कौन से अयस्कों श्रेष्ठ सांद्रण झाग प्लवन विधि से होता है
(a)मैग्नेटाइट
(b)कसिटेराइट
(c)गेलेना
(d)मेलेकाइट
Ans-(c)

सायनाइड प्रक्रम का प्रयोग किसके निष्कर्षण में प्रयुक्त किया जाता है
(a)बेरियम
(b)सिल्वर
(c)बोरॉन
(d)ज़िंक
Ans-(b)

सिनेबार है
(a)HgS
(b)PbS
(c)SnO2
(d)PbCO3
Ans-(a)

किस अयस्क आइरन तथा कॉपर दोनों होते है
(a)क्यूप्राइट
(b)कालकोसाइट
(c) कालकोपायराइट
(d)मेलेकाइट
Ans-(c)

कसिटेराइट अयस्क है
(a)Mn का
(b)Ni का
(c)Sb का
(d)Sn का
Ans-(d)

निम्न में से कौन से अयस्क का श्रेष्ठ सांद्रण झाग प्लवन विधि द्वारा होता है
(a)मैग्नेटाइट
(b)कैसिटराइट
(c) मिलेना
(d)मेलेकाइट
Ans-(c)

निम्न में से कौन सी अयस्क में ऑक्सीजन नहीं है
(a)मैग्नेसाईट
(b) कैल्साइट
(c)क्रायोलाइट
(d)कॉपर पाइराइट
Ans-(d)

विद्युतीय अवकरण प्रक्रिया निष्कर्षण में नहीं अपनाई जाती है
(a)Mg
(b)Al
(c)Ca
(d)Fe
Ans-(D)

किस धातुकर्मीय विधि में पिछली अवस्था में प्राप्त होता है
(a)निस्तापन
(b)जारण
(c)परद्रवण
(d) शुद्धीकरण
Ans-(a)

निम्न में से वह लवण जो खनिजों में सबसे कम पाया जाता है
(a)क्लोराइड
(b)सल्फेट
(c)सल्फाइड
(d)नाइट्रेट
Ans-(d)

आंशिक भर्जन के पश्चात कॉपर के सल्फाइड किसके द्वारा अपचयित होते हैं
(a)कार्बन
(b) विद्युत अपघटन
(c)स्व अपचयन
(d) सायनाइड प्रक्रम
Ans-(c)

एलुमिनो थार्मिक विधि द्वारा निष्कर्षित होता है
(a)Au
(b)Pb
(c)Fe
(d)Cr
Ans-(d)

विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है
(a)Pb
(b)C
(c)Cu
(d)Si
Ans-(c)

कॉपर पायराइट अयस्क है
(a)Fe
(b)Na
(c)Al
(d)Cu
Ans-(d)

गैंग और फ्लक्स मिलकर बनाता है
(a)स्लैग
(b)अयस्क
(c)खनिज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

निम्नलिखित में से कौन-सी धातु विद्युत विच्छेदन प्राप्त की जाती है <
(a)Ca
(b)Zn
(c)Cu
(d)Fe
Ans-(a)

स्पेलटर
(a) शुद्ध जिंक
(b)अशुद्धि जिंक
(c)अशुद्धि एलुमिनियम
(d)अशुद्धि पारा
Ans-(b)

एलमुनियम के मुख्य अयस्क का नाम बताएं
(a)बॉक्साइट
(b)क्रायोलाइट ,
(c)कोरडम
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

डोलामाइड खनिज में पाए जाते हैं
(a)Mg
(b)Al
(c)Ca
(d)K
Ans-(a)

NaOH इनमें से किसे कहते हैं
(a)कास्टिक सोडा
(b)धोबिया सोडा
(c)कास्टिक पोटाश
(d)इनमें सभी
Ans-(a)

जिंक ब्लेंड अयस्क का सांद्रण किस विधि से होता है
(a)गुरुत्व पृथक्करण विधि
(b)चुंबकीय पृथक्करण विधि
(c)फेन उत्प्लावन विधि
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

Comments